चल मेरे संग चल
चल मेरे संग चल,
चल संग मेरे कहीं निकल
तेरे संग हो न हो ज़िन्दगी,
संग तेरे जीना है ये पल
होती होगी किसी को आशिक़ी,
मुझको तो है तेरी दिलकशी
चल मेरे संग चल,
राहें और भी
मंजिले हैं दूर कहीं
जाना है दूर बहुत,
चल तो ले कुछ दूर तक
साथ हो अगर तेरा,
हसीं होगा सफर मेरा
'लफ्ज़' जो कहता हूँ तुम्हे,
होती है खुशबू वो तेरे साथ की
चल मेरे संग चल,
चल संग मेरे कहीं निकल
Comments
Post a Comment